Illegal plotting:अवैध प्लॉटिंग कराने के आरोप मे LDA का इंजीनियर सस्पेंड
अवैध प्लॉटिंग कराने के आरोप मे LDA का इंजीनियर सस्पेंड
lucknow
9:34 AM, May 2, 2025
Share:


अवैध प्लॉटिंग के जुर्म मे LDA का इंजीनियर सस्पेंड (बुलडोजर कार्यवाई की फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र मे अवैध प्लॉटिंग कराने के आरोप मे LDA के एक इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि बिल्डरो से मिलीभगत कर मोहनलालगंज क्षेत्र मे अवैध प्लॉटिंग की गई थी। जिसमे LDA के इंजीनियर भरत पाण्डेय का नाम सामने आया था।
मंडलायुक्त की कड़ी नाराजगी के बाद हुई कार्यवाई
गौरतलब है कि अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिलने पर मंडलायुक्त रौशन जैकब मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र पहुंची थी। जहां मौके पर उनको स्पर्श मेगा सिटी, सार्थक सिटी व सिमराह सिटी सहिम कई बिल्डर कंपनियों की अवैध प्लॉटिंग मिली थी। जिसपर उन्होंने जोनल अफसर और इंजिनीयर को सस्पेंड करने के लिए शासन को रिपोर्ट भेजनें के आदेश दिए थे।
बिल्डरो के खिलाफ FIR दर्ज
अलावा अवैध प्लॉटिंग करने वाले वाले बिल्डरो के खिलाफ भीFIR दर्ज कराने के निर्देश दिए थे।मामले मे LDA मे जोनल अधिकारी के पद पर तैनात SDM शशि भूषण पाठक को भी हटा था।जिसको लेकर LDA की ओर से रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है।