Bulldozers Action:ऐशबाग वार्ड में अवैध झुग्गी, झोपड़ियों पर चला नगर निगम का बुलडोजर
ऐशबाग मे नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्यवाई की हैं।
lucknow
9:34 AM, Apr 30, 2025
Share:


ऐशबाग बनी अवैध झुग्गी, झोपड़ियों पर चला बुलडोजर (ऐशबाग मे बुलडोजर कार्यवाई की फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के ऐशबाग मे नगर निगम ने बुधवार को बड़ी कार्यवाई की हैं। टीम ने अवैध बनी झुग्गी, झोपड़ियों को बुलडोजर से ढेर करवा दिया। बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासन की तरफ से कई नोटिस दी जा चुकी है। लेकिन वहां के लोग अपनी झुग्गी, झोपड़ी खाली करने को तैयार नही थे। जिसके बाद मजबूरन प्रशासन को यहां कार्यवाई करनी पड़ी।