शंक एयरलाइंस के मालिक ने लिफ्ट इंजीनियर्स को दी तालिबानी सजा,पाचवी मंजिल से उल्टा लटकाकर पीटा,पुलिस ने बचाया
गोमती नगर विस्तार में शंक एयरलाइंस के मालिक ने लिफ्ट इंजीनियर्स को तालिबानी सजा दी। आरोप है कि शंक एयरलाइन्स के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा के बंगले पर ये इंजीनियर्स पहुंचे थे। लेकिन यहां पर कुमार विश्वकर्मा ने इंजीनियर्स का काम पूछकर को बंधक बना लिया। फिर अन्य लोगो की मदद से सभी को बिल्डिग के पाचवें माले पर ले गए और वहां से उन्हे उल्टा लटका दिया गया।
lucknow
8:58 AM, May 5, 2025
Share:


इंजीनियर्स को तालिबानी सजा (घटना स्थल)
उतर प्रदेश/लखनऊ गोमती नगर विस्तार में शंक एयरलाइंस के मालिक ने लिफ्ट इंजीनियर्स को तालिबानी सजा दी। आरोप है कि शंक एयरलाइन्स के मालिक श्रवण कुमार विश्वकर्मा के बंगले पर ये इंजीनियर्स पहुंचे थे। लेकिन यहां पर कुमार विश्वकर्मा ने इंजीनियर्स का काम पूछकर को बंधक बना लिया। फिर अन्य लोगो की मदद से सभी को बिल्डिग के पाचवें माले पर ले गए और वहां से उन्हे उल्टा लटका दिया गया।
बेरहमी से की पीटाई
आरोप है कि उल्टा लटकाने के बाद श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने उनकी बेरहमी से पीटाई शुरू कर दी। जब मन नही भरा तो अपने अन्य लोगो को भी बुला लिया इसके बाद इन लोगो ने भी इंजीनियर्स की इतनी पीटाई की की वो पूरी तरह से लहूलुहान हो गए।
घर के अंदर बनाया गया बंधक - पुलिस ने छुड़ाया
आरोप है कि सभी इंजीनियर्स को घर के अंदर बंधक बनाकर रखा गया था। जब पुलिस को इसकी सूचना हुई तो वो मौके पर पहुंची और किसी तरह से उन सभी को छूड़ाकर अपने साथ थाने ले आई।
घटना के बाद थाने पहुंचे गुस्साए कर्मचारी
वही इस दर्दनाक घटना के सामने आने के बाद शंक एयरलाइंस मे काम कर रहे अन्य कर्मचारियो का गुस्सा फूटा तो वो थाने पहुंचे। यहां उन्होने शंक एयरलाइंस के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्यवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, कई सवालों के जवाब बाकी
हालाकि इस घटना के बाद पुलिस की टीम पुलिस जांच में जुट गई है। कई तरह के सवाल है जिनके जवाब तलाशना अभी बाकी है।