पहले मारी स्कूटी में टक्कर फिर पैसा और चाबी छीनकर फरार,अलीगंज इलाके की घटना
उत्तर प्रदेश/ राजधानी लखनऊ में चोरी के बढते मामले से लोगो का जीना मुश्किल हुआ। जहां पर बीकेटी थाने में एक युवक के द्वारा FIR दर्ज करवाई गई थी। पीडित के बयान के अनुसार,6 जून को लगभग 7:30 बजे वो अपने किसी निजी काम से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहा था। तभी सीतापुर रोड पुरनिया पर उसे गाडी संख्या UP32Ny4830सफेद रंग की स्कूटी ने पीछे से टक्कर मार दी।
UTTAR PRADESH
7:27 AM, Jun 9, 2025
Share:


लखनऊ का अलीगंज थाना सौ0 गूगल
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के अलीगंज इलाके में बाइक सवार विशाल सिंह से स्कूटी सवार ने मारपीट कर 3000 रुपए और उसकी चाबी लेकर फरार हो गए। पीडित विशाल ने इसकी शिकायत अलीगंज थाने पर किया।लेकिन पुलिए एफआईआर दर्ज करने की बजाए पीडित को टरका रही है।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने में टालमटोल
पीडित विशाल सिंह का आरोप है कि वह बीते 6 जून को लगभग 7:30 बजे वो अपने किसी निजी काम से मेडिकल कॉलेज की ओर जा रहा था। तभी सीतापुर रोड पुरनिया पर उनकी बाइक को पीछे से एक स्कूटी ने टक्कर मार दिया। इसके बाद कुछ दूरी पर जाकर टक्कर मारने वाले स्कूटी सवार ने विशाल सिंह को रोककर उनके साथ मारपीट किया। इतना ही नही आरोप है कि अलीगंज की गल्लामंडी चौकी प्रभारी पहले तो सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की बात कहती रही। इसके बाद वह आज कल पर टाल मटोल करने लगी। पीडित ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होने डीसीपी उत्तरी से किया है।