लखनऊ में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी,प्रमुख सचिव गृह का सहायक बताकर ऐंठ लिए 22 लाख
खनऊ में एक फिर से एक बार नौकरी के नाम पर ठगी का मामला समाने आया है। बता दे कि,ठगी करने वाला आरोपी स्वंय को लोकभवन में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद का सहायक बता कर गौतमबुद्धनगर के बादलपुर के निवासी सत्येंद्र कश्यप को एआरओ की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 22 लाख ठगे
UTTAR PRADESH
11:16 AM, Jun 19, 2025
Share:


हजरतगंज पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस स्केच , REx भारत।
उत्तर प्रदेश/लखनऊ में एक फिर से एक बार नौकरी के नाम पर ठगी का मामला समाने आया है। बता दे कि,ठगी करने वाला आरोपी स्वंय को लोकभवन में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद का सहायक बता कर गौतमबुद्धनगर के बादलपुर के निवासी सत्येंद्र कश्यप को एआरओ की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे 22 लाख ठगे। इसके अलावा,एसीपी विकास जायसवाल के आदेश पर हजरतगंज पुलिस ने बुधवार को धोखाधड़ी,विश्वासघात की धारा में एफआईआर दर्ज की है।
खुद को लोकभवन में प्रमुख सचिव गृह का सहायक बताकर ठगे लाखो
सत्येंद्र आलमबाग अपनी ससुराल आना जाना लगा रहता है। जून 2023 में ससुराल आने पर उनकी मुलाकात हजरतगंज के दारुलशफा में मड़ियांव के अहिबरनपुर निवासी नीरज कुमार से हुई थी। आरोपी ने खुद को लोकभवन में प्रमुख सचिव गृह का सहायक बताया। उसने कहा कि ,लोकभवन में एआरओ की जगह निकली है। वह उनकी नौकरी लगवा सकता है। झांसे में आए सत्येंद्र ने भतीजे व दोस्त के भाई की नौकरी लगवाने की बात कही।जनवरी, 2024 को नीरज ने सत्येंद्र से नौकरी के लिए भतीजे और दोस्त के भाई का बायोडाटा लिया था। पीड़ित ने ठगे को 22 लाख रुपये दिए। मगर काफी समय बीतने पर भी दोनों की नौकरी नहीं लगी।
हजरतगंज पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया केस
पीडित के अनुसार, नवंबर 2024 को पीड़ित ने रकम मांगी तो ठग ने उन्हें पांच लाख की चेक कूरियर कर दी थी। लेकिन जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गई। जिसके बाद दबाव बनाने पर आरोपी टरकाता रहा है। विरोध पर धमकाना शुरू कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत एसीपी हजरतगंज से की। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। सबूत के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही होगी I