भारत — पाक तनाव के बीच मंदिरो और ईदगाह पर जवानो की सुरक्षा के लिए मांगी जा रही दुआ
भारत पाकिस्तान तनाव के बीच राजधानी लखनऊ मे जुमें की नमाज़ में मुसलमानों ने मुल्क की हिफाजत के लिए दुआ मागी। बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह पहुंचे और यहां जुम्मे की नमाज के बाद मुल्क के शांति और सेना के जवानो के लिए अल्लाह से इबादत की। सौकड़ो की संख्या मे मुस्लिम भाई ईदगाह पर इक्ठ्ठा हुए थे।
LUCKNOW
9:38 AM, May 9, 2025
Share:


शहीद जवानो को श्रद्धांजलि मनकामेश्वर मंदिर(सौ0R Express)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ भारत पाकिस्तान तनाव के बीच राजधानी लखनऊ मे जुमें की नमाज़ में मुसलमानों ने मुल्क की हिफाजत के लिए दुआ मागी। बड़ी संख्या में नमाजी ईदगाह पहुंचे और यहां जुम्मे की नमाज के बाद मुल्क के शांति और सेना के जवानो के लिए अल्लाह से इबादत की। सौकड़ो की संख्या मे मुस्लिम भाई ईदगाह पर इक्ठ्ठा हुए थे।
मनकामेश्वर मंदिर पर भी शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गई
मनकामेश्वर मंदिर की महंत देव्या गिरि ने कहा कि 22 तारीख को पहलगाम में जिस प्रकार हमारी माता-बहनों का सिंदूर उजाड़ा गया था। हमारी सेना के भाइयों ने उसका बदला ले लिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और उसके आतंकियों को लाल कर दिया। अभी जो सेना की तरफ से कार्रवाई हुई यह सफलता का पहले चरण है। इस ऑपरेशन में हमारे जो पांच जवान शहीद हुए हैं उनको आज यहां पर श्रद्धांजलि दी गई है।
जवानो की हिफाजत के लिए शांति पूजन
महंत देव्या गिरि ने कहा कि आगे हमारा कोई जवान शहीद ना हो और भारत का नुकसान कम से कम हो इसके लिए शांति पूजन किया गया। हमने महादेव से प्रार्थना किया कि भारत जीते मगर किसी भी बहन का सुहाग ना उजड़े। अभी तक प्रधानमंत्री और भारत की ओर से शांति से जवाब दिया जाता था मगर अब पाकिस्तान को उसी की भाषा में समझाया जा रहा है। हमारा यह मानना है कि यह कार्रवाई तब तक जारी रहे जब तक पाकिस्तान नतमस्तक ना हो जाए।