लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में फेमस कूल कॉर्नर पर खाने में मिले कीड़े-मकोड़े,लोगो में भारी आक्रोश
लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में मशहूर कूल कॉर्नर पर खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने का गंभीर आरोप सामने आया है। बताया जा रहा है कि, लोग यहां अच्छी क्वालिटी और स्वादिष्ट भोजन की उम्मीद में पहुंचते हैं, लेकिन परोसे गए खाने में मरे हुए कीड़े-मकोड़े मिलने से ग्राहकों में आक्रोश है।
lucknow
2:57 PM, Dec 24, 2025
Share:


लखनऊ के दुबग्गा क्षेत्र में फेमस कूल कॉर्नर पर खाने में मिले कीड़े-मकोड़े सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में मशहूर कूल कॉर्नर पर खाने में कीड़े-मकोड़े मिलने का गंभीर आरोप सामने आया है। बताया जा रहा है कि, लोग यहां अच्छी क्वालिटी और स्वादिष्ट भोजन की उम्मीद में पहुंचते हैं, लेकिन परोसे गए खाने में मरे हुए कीड़े-मकोड़े मिलने से ग्राहकों में आक्रोश है।
फेमस होटलों की सच्चाई आयी सामने
स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार लोगो को ऐसे खाने में कीडे मिल चुके है। आए दिन बड़े और फेमस होटलों व खाने-पीने की जगहों पर ऐसी लापरवाही सामने आ रही है। इसके बावजूद फूड विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कैसे जांच-पड़ताल कर ऐसे प्रतिष्ठानों को लाइसेंस जारी कर दिया जाता है। जिससे लोगो की सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव पडता है।
लोगो ने कडी कार्यवाही करने की मांग की
लोगों का आरोप है कि,महंगे दामों पर थाली परोसने वाले इस कूल कॉर्नर में साफ-सफाई का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। जिससे लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ हो रहा है।ग्राहकों ने फूड विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है और लोगों को सतर्क रहने की अपील की है कि, दुबग्गा कूल कॉर्नर पर खाने से पहले सावधानी बरतें,क्योकि,ऐसे न हो कि, कोई अंजान इसांन यहां से खाना खा ले उसके बाद उसकी सेहत खराब हो जाए। जिससे उसको भारी नुकसान हो जाए।

