सुवंशीपुर के राजापुर में घंसने लगी इंटरलाकिंग,पूछने पर भाग खडे हुए सचिव
लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खण्ड की पंचायत सुवंशीपुर में पिछले पांच दिनों से एक 200 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन एक तरफ इंटरलॉकिंग बन रही है तो दूसरी तरफ धंस रही है। सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन प्रधान सचिव की मनमानी के आगे एक नही चली।
UTTAR PRADESH
3:53 PM, Jun 23, 2025
Share:


इंटरलाकिंग में प्रयोग के लिए पीली ईट की गिटटी भरते मजदूर सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब विकास खण्ड की पंचायत सुवंशीपुर में पिछले पांच दिनों से एक 200 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण करवाया जा रहा है। लेकिन एक तरफ इंटरलॉकिंग बन रही है तो दूसरी तरफ धंस रही है। सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया। लेकिन प्रधान सचिव की मनमानी के आगे एक नही चली।
पांच दिन में ही धंसने लगी इंटरलॉकिंग
ग्रामीणों ने बताया कि चंद्रपाल यादव के घर से डामर रोड तक 200 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां वैसे तो इसकी चौडाई तीन मीटर है लेकिन प्रधान सचिव की मनमानी से कहीं दो मीटर तो कहीं एक मीटर चौडी है। सोमवार को लेखपाल और पुलिस बुलाकर एक महिला का चबूतरा भी खुदवा दिया गया। जबकि ठीक सामने पक्के चबूतरे पर कोई आपत्ति नही उठाई गई। चंद्रपाल यादव के घर के पास इंटरलॉकिंग घटिया निर्माण की वजह से धंसने लगी है।जबकि इसके निर्माण का सोमवार को पांचवा दिन है।
पूछते ही भाग गए सुवंशीपुर सचिव
सोमवार को सुवंशीपुर सचिव के निर्माण कार्य में पीली ईट की गिटटी के प्रयोग की बात जब पूछी गयी तो वह मौके पर जवाब दिए बगैर ही भाग खडे हुए। बीडीओ पूजा पाण्डेय ने निर्माण कार्य की जांच करवाने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि घटिया निर्माण सामग्री के प्रयोग प्रयोग की जांच करवाई जाएगी।