Banner
Banner
Banner
क्राइम/न्यूज़/investigation of the scam the difficulties of other officials increased due to suspended ias abhishek prakash s attributes

Investigation Of The scam :निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश के करनामो से बढ़ी अन्य अधिकारियो की मुश्किलें

उत्तर प्रदेश/लखनऊ निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश पर उद्योगपति से कमीशन लेने का आरोप जब से लगा है। तब से उनपर तो लगातार कार्यवाई की तलवार लटक ही रही

लखनऊ

12:00 AM, Mar 26, 2025

Share:

Investigation Of The scam :निलंबित                         आईएएस अभिषेक प्रकाश के करनामो से बढ़ी अन्य अधिकारियो की मुश्किलें
logo

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश/लखनऊ निलंबित आईएएस अफसर अभिषेक प्रकाश पर उद्योगपति से कमीशन लेने का आरोप जब से लगा है। तब से उनपर तो लगातार कार्यवाई की तलवार लटक ही रही है। साथ ही इस मामले के बाद अन्य अधिकारियो पर भी मुसीबत के काले बादल मंडरा रहे है।

भटगांव भूमि अधिग्रहण घोटाले में 15 अधिकारी दोषी

आईएएस अफसर के कमीशन लेने वाले आरोप के बाद अब हर विभाग की जांच की जा रही ​है। इसी कड़ी मे डिफेंस कॉरिडोर भूमि घोटाले में भी कार्रवाई की गई। जिसमे लगभग 15 अधिकारी दोषी पाए गए है। बता दे कि, ये सभी 15 अफसर राजस्व परिषद के अध्यक्ष की जांच रिपोर्ट में दोषी पाए गए है। जांच रिपोर्ट के बाद अब सभी पर कार्यवाई होगी।

घोटाले में शामिल भू-माफियाओं पर भी कसेगा शिकंजा।

बता दे कि,भटगांव भूमि अधिग्रहण घोटाले में अफसरो के साथ ही इसमे शामिल भू माफियाओ पर भी राजस्व परिषद शिकंजा कसने की तैयारी कर चुका है। अब इस सभी से भटगांव भूमि अधिग्रहण मे जितान भी घोटला किया गया है उसमे मुआवजे की पूरी राशि वसूली जाएगी।

राजस्व परिषद के अध्यक्ष की रिपोर्ट मे कई …पाए गए दोषी

गौरतलब है कि,राजस्व परिषद के अध्यक्ष की रिपोर्ट मे सरोजिनी नगर सब रजिस्टार ऑफिस में तैनात कर्मी भी दोषी पाया गया है। साथ ही तत्कालीन एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह, एसडीएम संतोष कुमार सिंह दोषी पाए गए है।शंभू शरण सिंह, आनंद कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह भी जांच में दोषी करार हुए है।

चार तत्कालीन तहसीलदार पर भी कार्रवाई होगी

राजस्व परिषद के अध्यक्ष वाली रिपोर्ट मे चार तत्कालीन तहसीलदार पर भी कार्रवाई की जाएगी। मनीष त्रिपाठी इसके साथ ही तत्कालीन नायब तहसीलदार भी दोषी है। कविता ठाकुर और तत्कालीन लेखपाल हरिश्चंद्र, ज्ञान प्रकाश भी दोषी। तत्कालीन कानूनगो राधेश्याम जितेंद्र सिंह और नैंसी शुक्ला भी दोषी पाए गए है। अब सभी के खिलाफ निलंबन व विभागीय की कार्रवाई की जा सकती है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.