IPL 2025 :IPL के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस हाथो मे पट्टी बांधकर खेलेगे
सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम अपने हाथो मे काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे
UP, LUCKNOW
9:44 AM, Apr 23, 2025
Share:


IPL के 18वें सीजन का 41वां मुकाबला ( Indian Premier League)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक तरफ जहां पूरा देश दहल गया है तो वही दूसरी तरफ खेल जगत मे भी इसे लेकर खासा मायूसी है। गौरतलब है कि BCCI ने इस हमले के बाद IPL 2025 को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। IPL के 18वें सीजन के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम अपने हाथो मे काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे और एक हमले मे मारे गए लोगो के लिए एक मिनट का मौन रखेगी।
कोई आतिस बाजी नही होगी
जानकारी के अनुसार IPL मैच के दौरान किसी भी तरह की कोई आतिस बाजी नही की जाएगी और ना ही किसी को करने दी जायेगी। मैच को शातिपूर्ण माहौल मे सपन्न् करने की पूरी तैयारी है।