जय माँ चंद्रिका खाद भंडार पर स्टॉक और मशीन पर आंकडों में हेरफेर,लाइसेंस निलम्बित
जिला कृषि अधिकारी लखनऊ तेग बहादुर सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी एवं एडीओ कृषि बीकेटी की संयुक्त टीम ने खाद की प्राइवेट दुकानों पर छापेमारी किया है।
UTTAR PRADESH
12:20 PM, May 25, 2025
Share:


जांच करते जिला कृषि अधिकारी लखनऊ व टीम सौ0 कृषि विभाग
उत्तर प्रदेश।लखनऊ जिला कृषि अधिकारी लखनऊ तेग बहादुर सिंह, अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी एवं एडीओ कृषि बीकेटी की संयुक्त टीम ने खाद की प्राइवेट दुकानों पर छापेमारी किया है। इस छापेमारी के दौरान जय माँ चंद्रिका खाद भंडार पर पीओएस मशीन पर उपलब्ध स्टॉक व भौतिक रूप से उपलब्ध स्टॉक में गड़बड़ी मिलने पर लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही जवाब मांगा गया है।
विष्णु खाद भंडार और सुप्रिया फर्टिलाइजर पर भी जांच
टीम ने विष्णु खाद भंडार व सुप्रिया फर्टिलाइजर पर छापेमारी कर खाद की उपलब्धता व वितरण का निरीक्षण किया
। विष्णु खाद भंडार उर्वरक भंडारण में अनियमितता पाये जाने पर बिक्री बंद कर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया।
जोत बही के आधार पर करें खाद वितरण
जिला कृषि अधिकारी ने खाद विक्रेताओं से अपील किया है कि किसानों को सरकारी रेट जोत बही के आधार पर ही खाद का वितरण किया जाए। किसी प्रकार की शिकायत होने पर कंट्रोल रुम के इस नम्बर—9198938099 पर शिकायत की जा सकती है।