भीषण गर्मी के बीच सीतापुर हाइवे पर लगा जाम,फूलती रही सांसे
लखनऊ—दिल्ली राजमार्ग पर बुधवार को लगभग 11 बजे बख्शी का तालाब कस्बे के पास 700 मीटर तक जाम में फंसे लगभग 200 वाहनों में बैठे यात्रियों की डेढ घंटे तक सांसे फूलती रही।जाम तब हट सका जब इसका कारण बने दो ट्रक और डम्पर को बनाकर उनको हाइवे से हटवा नही दिया गया।
UTTAR PRADESH
1:35 PM, Jun 11, 2025
Share:


दिल्ली—लखनऊ नेशनल हाइवे पर बीकेटी में जाम सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ—दिल्ली राजमार्ग पर बुधवार को लगभग 11 बजे बख्शी का तालाब कस्बे के पास 700 मीटर तक जाम में फंसे लगभग 200 वाहनों में बैठे यात्रियों की डेढ घंटे तक सांसे फूलती रही।जाम तब हट सका जब इसका कारण बने दो ट्रक और डम्पर को बनाकर उनको हाइवे से हटवा नही दिया गया। इस जाम के झाम में एम्बुलेंस और यात्रियों की कई बसें भी शामिल रही।
तहसील मोड पुलिस चौकी और हॉस्प्टिल कट पर खराब हुए ट्रक व डम्पर
जाम में फंसे सहारनपुर निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि,उनको किसान पथ के फलाई ओवर से राम सागर मिश्र हास्पिटल तक पहुचने में डेढ घंटे लग गए। एक ट्रक का टायर हास्पिटल कट के बीच फटने से दिल्ली से लखनऊ जाने वाला ट्रेफिक लखनऊ से सीतापुर वाली लेन में आने और जाने वाले वाहनों का ट्रफिक आ गया। इधर एक डम्पर तहसील मोड पुलिस चौकी के पास खराब हो गया। जिसकी वजह से यह ट्रैफिक किसान पथ के सर्विस लेन में डाइवर्ड न हो सका। वहां पर जाम लग गया।
वाहन चालकों की लापरवाही आम यात्रियों पर पड रही भारी
जाम के लिए हमेशा ही क्षेत्र की पुलिस पर आरोप मढ दिया जाता है। लेकिन हर जगह यह नही होता। कई बार वाहन चालको की भी गलतियों की वजह से आम जनता को जाम से जूझना पडता है।कुछ ऐसा ही बुधवार को यहां पर हुए हरदोई की तरफ से आकर दिल्ली की तरफ जा रहा एक डम्पर चौकी के पास खराब हो गया। वहीं एक ट्रक जो हाइवे पर हास्प्टिल कट से मुड रहा था उसका टायर फट गया। इसकी वजह से दिल्ली से लखनऊ वाली लेन आधे से अधिक बंद हो गई। इस कट से होकर आने और जाने वाले ट्रेफिक को तबतक डायवर्ड किया गया जबतक दोनो वाहन ठीक हो चले नही गए।
जाम से निपटने के लिए जूझते रहे पुलिस कर्मी,धूप में हुए पसीना पसीना
अतरिक्त प्रभारी निरीक्षक कैलाश दुबे ने जाम की स्थित से निपटने के लिए दो टीमों में काम शुरु किया। एक टीम हास्प्प्टिल कट के पास और दूसरी टीम के साथ वह खुद तहसील मोड चौकी के पास जाम से निपटने के लिए वाहनों को लाइनअप करते रहे। धूप भीषण गर्मी के बीच वह और उनकी टीम पसीना पसीना हो रही थी लेकिन जबतक ट्रैफिक बहाल नही हो गया तबतक उन्होने चैन नही लिया।