इटौंजा में ज्वैलर्स कारोबारी का शव नीम के पेड़ से लटका मिला
ज्वैलर्स कारोबारी का संदिग्ध हालत में पेड़ से लटका मिला शव
UTTAR PRADESH
5:57 AM, May 9, 2025
Share:


बबलू वर्मा ( फाइल फोटो ) सौ0 Rexpress भारत
उत्तर प्रदेश/ लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में महोना से किशुनपुर जाने वाली सड़क किनारे स्थित एक सरकारी स्कूल के पास नीम के पेड़ से शुक्रवार की सुबह लगभग 11 बजे ज्वैलर्स कारोबारी बबलू वर्मा का शव नीम के पेड़ से लटका पाया गया।
हत्या के बाद लटकाया गया शव
मृतक ज्वैलर्स कारोबारी बबलू वर्मा की पत्नी कीर्ति वर्मा ने बताया कि बबलू रात 11 बजे घर से बाहर निकले थे। लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटे शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे महोना से किशुनपुर जाने वाली सड़क किनारे सरकारी स्कूल के पास एक नीम के पेड़ से शव लटका पाया गया। उनकी हत्या के बाद शव लटकाया गया है ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी असलियत
प्रभारी निरीक्षक मार्कण्डेय यादव ने बताया कि,स्पॉट टीम ने मौके पर जांच किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी।