लखनऊ के आशियाना इलाके में तेज रफ्तार कार की टक्कर से मजदूर राधेश्याम साहू की मौत
लखनऊ के आशियाना इलाके में एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,झोपड़ी के बाहर बैठकर आग ताप रहे एक मजदूर को बेलगाम आई — 20 कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, कार झोपड़ी के अंदर तक घुस गई। जिसमें अंदर उनका रखा सामान भी टूट गया। इस हादसे में तीन मजदूरो को गंभीर रूप से चोटे आयी। जिसके बाद उनको इलाज के लोक बंधु अस्पताल भेजा गया।
lucknow
6:07 PM, Dec 18, 2025
Share:


लखनऊ के आशियाना इलाके में तेज रफ्तार की टक्कर से मजदूर राधेश्याम साहू की मौत सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के आशियाना इलाके में एक हैरान करने वाली घटना उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि,झोपड़ी के बाहर बैठकर आग ताप रहे एक मजदूर को बेलगाम आई — 20 कार चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि, कार झोपड़ी के अंदर तक घुस गई। जिसमें अंदर उनका रखा सामान भी टूट गया। इस हादसे में तीन मजदूरो को गंभीर रूप से चोटे आयी। जिसके बाद उनको इलाज के लोक बंधु अस्पताल भेजा गया। जहां पर इलाज के दौरान एक मजदूर की हालत बहुत ही खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी।
आग तापते समय हुआ हादसा
मृतक मजदूर की पहचान 35 वर्षीय राधेश्याम साहू के रूप में सामने आयी है। जिनके परिवार मे पत्नी भुवनेश्वरी देवी, बेटा कोमल, बेटी पायल,रूबी छत्तीसगढ़ में अपने बाबा पुरुषोत्तम दादी जमुना के साथ बेबे तारा भैंसा गांव में रह रहे हैं। पत्नी ने बताया कि,पति अपने रिश्ते के बहनोई जयपाल दोस्त दिलीप के साथ झोपड़ी के बाहर बैठकर आग ताप रहे थे। लेकिन तभी अचानक कार ने आकर उनको भीषण टक्कर मार दी। हादसे में उनके पति की मौत हो गयी। वही दूसरी ओर बहनोई जयपाल की हालत गंभीर होने पर इनको ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है और दिलीप की हालत स्थिर बनी है। जिसका डाक्टरो के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
पत्नी भुवनेश्वरी के द्वारा दी गई जानकारी
पत्नी भुवनेश्वरी ने बताया कि, घटना के समय तीनों आग ताप रहे थे वह दूर खड़ी थी खाना बनाने के लिए वह झोपड़ी जाने में वाली ही थी। इतने में अचानक कार चालक ने उसके सामने पति एवं दो को रौंद दिया। मृतक अपनी पत्नी भुवनेश्वरी के साथ रहकर दोनों एक निर्माणधीन इमारत में मजदूरी करते थे। इस हादसे में पत्नी बाल — बाल बची है। इसके इलावा,पत्नी का कहना है कि, उसके पास पति के अंतिम संस्कार एवं शव वाहन को देने के लिए रुपया नही था। जहां वह काम करते थे जब उन्हें जानकारी हुई तो पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर आरके यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंतिम संस्कार एव शव वाहन का रुपया दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना को लेकर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कार चालक के खिलाफ जांच और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडित परिवार को आश्वासन दिया है कि,इस मामले की सख्ती से जांच की जाएगी। इसके अलावा,आरोपी की खोज की जा रही है। पुलिस की टीम जल्द से जल्द आरोपी को पकडकर उसको उसके किए की सजा देगी।

