पारा के बुद्वेश्वर पुल के नीचे जमकर चले लाठी—डंडे एक युवक मरणासन्न
थाना क्षेत्र के बुद्वेश्वर पुल के नीचे मारपीट एक आम बात है। शराब की दुकान के सामने शराबियों की भीड पीने के बाद हंगामा मारपीट करना एक आम बात है। लेकिन पुलिस तब ध्यान देती है जब कोई लहूलुहान हो जाए अथवा कोई बडी घटना हो जाए। शिकायतों पर भी कठोर कार्यवाही की बजाए मामले को सुलटाकर रफादफा कर दिया जाता है।
UTTAR PRADESH
12:29 PM, Jun 10, 2025
Share:


बुद्वेश्वर पुल के नीचे लाठी—डंडो के साथ मारपीट करते लोग सौ0 वायरल वीडियो
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित मोहान रोड चौकी क्षेत्र बुद्धेश्वर पुल के पास मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाडी डंडे चले। देसी शराब की दुकान के सामने दो पक्षों में चले लाठी डंडे चले। इस मारपीट में एक युवक को दूसरे पक्ष ने जमकर पीटा। उसे मरणासन्न छोडकर वह फरार हो गए। इसी दौरान किसी राहगीर ने पुलिस को फोन करके घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर घायल युवक को हास्प्टिल भेजा गया।
बुद्वेश्वर पुल के नीचे लगता है शराबियों का जमावडा,होती है मारपीट
पारा थाना क्षेत्र के बुद्वेश्वर पुल के नीचे मारपीट एक आम बात है। शराब की दुकान के सामने शराबियों की भीड पीने के बाद हंगामा मारपीट करना एक आम बात है। लेकिन पुलिस तब ध्यान देती है जब कोई लहूलुहान हो जाए अथवा कोई बडी घटना हो जाए। शिकायतों पर भी कठोर कार्यवाही की बजाए मामले को सुलटाकर रफादफा कर दिया जाता है।