लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में तेंदुए की दहशत, वन विभाग अलर्ट
लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में तेंदुए के खुलेआम घूमने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय पोषण बागवानी संस्थान परिसर और आसपास के जंगल क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल हो गया है। लोगो की जान पर बनी हुई है। जिसको लेकर पूरे इलाके मेे सनसनी फैली हुई है।
lucknow
6:09 PM, Jan 6, 2026
Share:


लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में तेंदुए की दहशत, वन विभाग अलर्ट सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के रहमानखेड़ा इलाके में तेंदुए के खुलेआम घूमने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, रहमानखेड़ा स्थित केंद्रीय पोषण बागवानी संस्थान परिसर और आसपास के जंगल क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल हो गया है। लोगो की जान पर बनी हुई है। जिसको लेकर पूरे इलाके मेे सनसनी फैली हुई है।
दस दिनों में तेंदुआ पांच नीलगायों को अपना शिकार बना चुका
बताया जा रहा है कि, मंगलवार को तेंदुए ने नीलगाय के एक शावक पर हमला कर दिया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। इस मामले को लेकर ग्रामीणों का दावा है कि, बीते दस दिनों में तेंदुआ पांच नीलगायों को अपना शिकार बना चुका है। जिसकी वजह से लोगो की रातो की नींद उड चुकी है।
ग्रामीणों के द्वारा दी गई जानकारी
ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ वारदात के बाद जंगल में छिप जाता है। इससे पहले भी इलाके में तेंदुए की सक्रियता सामने आई थी। तब वन विभाग द्वारा लगाए गए ट्रैप कैमरों से कोई सफलता नहीं मिली थी। अब ठंड के मौसम में शाम होते ही लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। जिसका फायदा उठाकर तेंदुए ने कई नीलगायों को अपना शिकार बनाया है।
वन विभाग की टीमें जांच में जुटी
एसडीओ चंदन चौधरी ने बताया कि,यह मामला वन विभाग के संज्ञान में है। वन विभाग की टीमों को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है और जल्द ही ट्रैप कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि,तेंदुआ को जल्द से जल्द पकडा जा सके।लेकिन तब वन विभाग की टीमो ने लोगो को सवाधानी रखने की सलाह दी है।

