मां की गोदी से उछलकर सडक पर गिरा नन्हा मासूम हुई दर्दनाक मौत,स्कूटी चला रही मौसी और मां घायल
टौजा इलाके में दो हादसों में दो दुधमुहे मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। ई रिक्शा की टक्कर से स्कूटी से जा रही मां की गोदी से उसका मासूम बच्चा छिटककर रोड पर जा गिरा जिसकी मौत हो गई।
UTTAR PRADESH
9:57 AM, Jun 9, 2025
Share:


एक माह का मासूम मानविक फाइल फोटो सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। बख्शी का तालाब इलाके में हो रहे ताबडतोड सडक हादसों ने सडकों पर बेअंदाज दौड रहे अवैध ई रिक्शा,टैम्पो,ठेका गाडियों पर आरटीओ और पुलिस की कार्यवाही पर सवाल खडे कर दिए है। इटौजा इलाके में दो हादसों में दो दुधमुहे मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। ई रिक्शा की टक्कर से स्कूटी से जा रही मां की गोदी से उसका मासूम बच्चा छिटककर रोड पर जा गिरा जिसकी मौत हो गई।
नन्हे मासूम की दवाई लेने जा रही थी मां,स्कूटी मौसी चला रही थी
पुलिस के मुताबिक कल्याणपुर इटौंजा के रहने वाले कमल रावत निजी वाहन चालक है। उनके परिवार में पतनी वंदना,बेअी चीकू और एक माह का मासूम बेटा मानविक जिसकी दवाई लेने के लिए रविवार की रात लगभग 9 बजे मां वंदना अपनी बहन नेहा के साथ स्कूटी पर बख्शी का तालाब जा रही थी। सीतापुर हाइवे पर अलादातपुर के पास तेज रफतार ई रिक्शा ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दिया। जिसमें एक माह का मानविक मां की गोद से उछलकर रोड पर जा गिरा। स्कूटी अनियंत्रित हुई तो वंदना और नेहा भी घायल हो गई। जबकि ई रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया।
मां—मौसी का निजी हास्पिटल में चल रहा ईलाज
राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दिया,तो इटौजा पुलिस ने तीनों को राम सागर मिश्र हास्पिटल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर ने एक माह के मानविक को मृत घोषित कर दिया।इसके बाद वंदना के परिजनो ने दोनो बहनों को एक निजी हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया। जहां पर नेहा और वंदना का इलाज जारी है। नेहा ने हेलमेट लगा रखा था। लेकिन वंदना को यह नही पता कि उसके कलेजे का टुकडा मानविक अब इस दुनिया में नही रहा।