LUCKNOW:होटल वियाना में ओमान के 5 नागरिक मिले,होटल मालिक ने बिनाC-Form, भरवाए दे दिया कमरा,पुलिस ने जब्द किये दस्तावेज
पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद अब लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।
UP, LUCKNOW,OMAN,C FORM,ERRO
8:40 AM, Apr 26, 2025
Share:


होटल वियाना में ओमान के 5 नागरिक मिले (होटल वियाना की फोटो)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद अब लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। गोमती नगर इलाके में भी पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी। यहां के घर होटलो मे चेकिग शुरू कर दी गई है। चेकिग के दौरान पुलिस को होटल वियाना में ओमान के 5 नागरिक ठहरे मिले।
बिना सूचना और अनुमति के होटल में रुके थे विदेशी
होटल मालिक और यहां के स्टॉफ से पूछताछ की गई तब पता चला कि 5 नागरिक बिना सूचना और अनुमति के होटल में रुके थे। होटल मालिक ने ना ही C-Form, भरवाया और ना ही FRRO को जानकारी ली।
पूछताछ में नहीं बता सके ठहरने की वैध वजह
पुलिस ने जब उन पांचो विदेशी नागरिको से पूछताछ तो वो अपनेइ ठहरने की वैध वजह नही बता सके। वही होटल मालिक की इस बड़ी लापरवाही के बाद अब उस पर कड़ी कार्यवाई करते हुए सभी होटल के दस्तावेज और रजिस्टर को जब्त कर लिया है।
लापरवाही पर होटल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
वही होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज कर कर लिया गया है। इंटेलिजेंस की जांच बैठ गई है। जिसके बाद पुलिस ने और भी ज्यादा सर्तकता बढ़ा दी है।