LUCKNOW:घायल फैन से मिले बल्लेबाज निकोलस पूरन, फैन को साइन की हुई कैप की गिफ्ट
आइपीएल मैच
Lucknow,UP
7:25 AM, Apr 22, 2025
Share:


घायल फैन (आईपीएम मैच 12 अप्रैल की)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बल्लेबाज निकोलस पूरन की दमदार शॉट से घायल फेन का हालचाल लेने के उन्होने उसे बलाया। उन्होने ना केवल अपने इस घायल फैन का हालचाल लिया बल्कि अपने इस फैन को साइन की हुई कैप भी गिफ्ट की । निकोलस पूरन का अपने इस फैन के प्रति प्यार देखकर लोग उनके और भी फैन हो गए है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
आइपीएल मैच के दौरान बल्लेबाज की शॉट से हुआ था फैन घायल
इकाना स्टेडियम मे 12 अप्रैल को आइपीएल मैच के दौरान बल्लेबाज निकोलस पूरन की दमदार शॉट से एक दर्शक घायल हे गया था। जिसका नाम मो० नबील है। बताया जा रहा है कि मो0 नबील निकोलस पूरन को स्पोर्ट करने आया था। लेकिन उन्ही की गेंद से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था।