Lucknow Crime:गोकसी करने वाले तौफीक और अकलम अचरामऊ से गिरफतार
उत्तर प्रदेश/लखनऊ:बीकेटी पुलिस टीम ने गौकसी के दो आरोपियों को गिरफतार किया है। मंगलवार बुधवार की रात अचरामऊ गांव में ईदगाह के सामने मशरूम फैकट्री के
अमेठी
12:00 AM, Apr 9, 2025
Share:


NULL
उत्तर प्रदेश/लखनऊ:बीकेटी पुलिस टीम ने गौकसी के दो आरोपियों को गिरफतार किया है। मंगलवार बुधवार की रात अचरामऊ गांव में ईदगाह के सामने मशरूम फैकट्री के पीछे से अकलम और तौफीक उर्फ भुर्जी निवासी अचारामऊ को पकडा है। इनके पास से पुलिस को दो चापड और तीन बडे चाकू बरामद हुए है। पुलिस के मुताबिक दोनो पर गोकसी के कर्ई मामले दर्ज है।