LUCKNOW:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आरएसएम मे डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का करेगे शुभारंभ
:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आरएसएम मे डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का करेगे शुभारंभ
lucknow
1:26 PM, May 2, 2025
Share:


डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का शुभारंभ(social image)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ बीकेटी स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल के मरीजों को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शनिवार को कई सुविधाओं का तोहफा देंगे। इसमें नवजात शिशुओं के लिए डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट का शुभारंभ होगा। अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि डेडिकेटेड पीडियाट्रिक केयर यूनिट में 44 बेड होंगे। जिएमें एमएनसीयू, जनरल पीडियाट्रिक वार्ड, एलएमयू शामिल है। एमएनसीयू लखनऊ का पहला और प्रदेश का सबसे बड़ी यूनिट होगी।
स्पोक और हब" मॉडल पर पैथोलॉजी लैब का शुभारंभ
स्पोक और हब" मॉडल पर पैथोलॉजी लैब का भी शुभारंभ होगा। लैब को लखनऊ की आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जोड़ा जाएगा। जिसमें बीकेटी, इटौंजा, अलीगंज, गुड़म्बा, माल, मलिहाबाद, काकोरी व जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर से खून के नमूने लेकर जांच की जाएगी। इस लैब का संचालन 24 घंटे होगा। इसमें तमाम तरह की खून की जांच हो सकेगी।
जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
डॉ. वीके शर्मा ने बताया कि मरीजों को सभी तरह की दवाएं मुफ्त मुहैया कराई जा रही है। मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्र का उद्घाटन होगा।