Lucknow : तेज हवा से गिरा बिजली का पोल,शहीद पथ पर एक किमी0तक लगा लंबा जाम
उत्तर प्रदेश/लखनऊ स्थित शहीद पाथ पर सड़क किनारे लगा बिजला का पोल तेज हवा चलने के कारण गिर गया। इससे शहीद पथ पर एक किलोमीटर तक गाड़ियो की लंबी लाइन ल
लखनऊ
12:00 AM, Mar 29, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ स्थित शहीद पाथ पर सड़क किनारे लगा बिजला का पोल तेज हवा चलने के कारण गिर गया। इससे शहीद पथ पर एक किलोमीटर तक गाड़ियो की लंबी लाइन लग गई। इससे करीब 30 मिनट तक ट्रैफिक जाम रहा। हालांकि जानकारी के बाद नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, बिजली सप्लाई काटी गई और पोल को सही करने का प्रयास किया गया।
पोल मे लगे थे LSG के झंडे
बता दे कि,जो पोल हवा के दबाव मे आने से शहीद पथ पर गिरा था उसमे LSG के झड़े लगे थे। वही राहगीरों ने आशंका जताई कि इन्हीं झंडों को लगाने के चलते पोल की नींव डैमेज हुई होगी इसीलिए पोल गिर गया होगा।
कोई पोल की चपेट में नहीं आया
हालाकि, जिस वक्त पोल गिरा उस वक्त वहां से कोई वाहन या कोई राहगीर नही गुजर रहा था। जिस वजह से कोई जनहानि नही हुई। राहगीरो का कहना है कि,एक बड़ा हादसा होते होते टल गया।