Lucknow:बख्शी का तालाब डिवीजन पहुंचे उर्जा मंत्री एके शर्मा,किया औचिक निरीक्षण
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब डिवीजन मे बृहस्पतिवार को उर्जा मंत्री एके शर्मा औचिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर उर्जा मंत्री ने पीएम कुसुम य
लखनऊ
12:00 AM, Apr 10, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब डिवीजन मे बृहस्पतिवार को उर्जा मंत्री एके शर्मा औचिक निरीक्षण के लिए पहुंचे। यहां पर उर्जा मंत्री ने पीएम कुसुम योजना के तहत दो उपभोक्ताओं को मिलने वाले लाभ का निरीक्षण भी किया। इस दौरान मौके पर बीकेटी के अवर अभियंता (JE), उपखंड अधिकारी और यूपी नोएडा से आए नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।