LUCKNOW:टोल प्लाजा पर फर्जी RTO का खेल,ट्रक मालिको से अवैध वसूली, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की शिकायत
टोल प्लाजा पर फर्जी RTO का खेल,ट्रक मालिको से अवैध वसूली, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की शिकायत
lucknow
8:50 AM, May 3, 2025
Share:


टोल प्लाजा पर फर्जी RTO का खेल (justdidal)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ,टोल प्लाजा पर फर्जी RTO अधिकारी ट्रक चालको से अवैध तरीके से पैसे वसूल रहे है। आरोप है कि टोल प्लाज पर कुछ फर्जी लोग खुद को वहां से गुजर रहे भारी और बड़े वाहनो को रूकवाते है। फिर खुद को RTO अधिकारी बताकर उनसे पैसे वसूलते है और ऐसा नही है कि ये सब बस लखनऊ टोल प्लाजा पर हो रहा है। फर्जी RTO का खेल,साहनपुर टोल प्लाजा बाराबंकी,-बहराइच मार्ग पर भी कुछ ऐसा ही चल रहा है।
अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने की शिकायत
वही इस अवैध वसूली के खिलाफ ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने प्रमुख सचिव गृह, परिवहन आयुक्त को शिकायती पत्र भेजा। जिसमे उनहोन शिकायत की है कि टोल पर कुछ व्यक्ति खुद को RTO अधिकारी बताकर अवैध कर रहे है। यदी ट्रक चालक अवैध वसूली नही दे रहे है तो ट्रक चालकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है।