Lucknow:चिनहट में बंद पड़े मकानो को अपना निशान बनाने वाले चार आरोपी गिरफ़्तार ,तीन की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र मे बीते 17 मार्च को घर के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को चिनहट पुलिस ने गिरफ़्तार कर ल
लखनऊ
12:00 AM, Apr 15, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र मे बीते 17 मार्च को घर के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियो को चिनहट पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। घटना को लेकर डीसीपी पूर्वी ने बताया कि,पकड़े गए आरोपियो के नाम सूरज वर्मा,आकाश यादव,श्याम सुंदर मों0 समीर है। इनमे से तीन आरोपी थाना क्षेत्र इंदिरा नगर के रहने वाले है। जबकी मों0 समीर थाना क्षेत्र निशातगंज का रहने वाला है।
बंद पड़े मकानो को बनाते थे निशाना
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि जब इन आरोपियो से सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि ये पहले धूम— धूमकर बंद पड़े मकानो को चिन्हित करते थे और वहां पर एक निशान छोड़ते थे। फिर रात मे उस मकान मे चारी की घटना को अंजाम देते थे।
शौक पूरा करने के लिए चोरी
पकड़ गए आरोपियो ने बताया कि जब वो रात को सामान चोरी कर लेते थे जब उसे रातो रात बेचने की कोशिश भी करते थे। फिर उन पैसो से अपने शौक के सामान खरीदते थे।