Lucknow:खादी ग्राम उद्योग और माटीकला बोर्ड के द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन
उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे खादी ग्राम उद्योग और माटीकला बोर्ड के द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन मे कार्यक्रम में मुख
लखनऊ
12:00 AM, Mar 29, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे खादी ग्राम उद्योग और माटीकला बोर्ड के द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन मे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री राकेश सचान ने कहा कि,खादी ग्राम उद्योग मे अच्छी इकाई चलाने वाले और माटीकला बोर्ड के द्वारा मिट्टी की अच्छी चीजो का बनाने वालो को राज्य स्तर पुरस्कृत किया गया है। उन्होने कहा कि हमारे तमाम लाभार्थियो को हमने टूल कीट भी बांटा है।
कार्यक्रम में विद्युत चलित यंत्र दोना पत्तल बनाने की मशीन बांटी गई
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि,कार्यक्रम मे लाभार्थियों को विद्युत चलित यंत्र दोना पत्तल बनाने की मशीन सहित तमाम यंत्र वितरित किए गए है। ताकि,ज्यादा से ज्यादा लोगो को रोजगार से जोड़ा जा सके।मंत्री जी ने का कि,प्रदेश की सरकार लगातर छोटे छोटे कुटीर उद्योगो को बढावा देने का काम कर रही है। छोटे कारोबारियो को लोन दिलवा कर उन्हे रोजगार से जोड़ने का का भी ये बोर्ड करते है।
माटीकला बोर्ड प्रजापतियो को दे रहा बढ़ावा
मंत्री राकेश सचान ने कहा कि,जब से माटीकला बोर्ड बना है। तब से मिट्टी के बर्तन बनाने वाले प्रजापतियो को लगातार प्रोतसाहन देने काम सरकार कर रही है। उन्होने कहा कि,आज मिट्टी के बर्तन की सबसे अधिक मांग है। लोग कुल्हड मे चाय पीना पसंद करते है। अलग अलग मिट्टी के बर्तनो का इस्तेमाल किया जा रहा है। दीपावली जैसे त्यौहारो मे मिट्टी के दिए जलाए जाते है। जिससे मिट्टी के बर्तन बनाने वाले इन प्रजापतियो के रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है।