LUCKNOW-रामसागर मिश्र हॉस्पिटल की सेवाओं का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड जांचेगी दो सदस्सीय टीम
रामसागर मिश्र हॉस्पिटल की सेवाओं का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड जांचेगी दो सदस्सीय टीम
UTTAR PRADESH
1:47 PM, Apr 21, 2025
Share:


टीम के साथ राम सागर मिश्र हॉस्प्टिल के सीएमएस,डॉ वी के शर्मा के साथ डॉक्टर और टीम
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल की चिकित्सीय सेवाओं को दो दिनों तक नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (NQAS) पर परखा जाएगा। सोमवार से दो सदस्सीय टीम ने यह कार्य सोमवार को शुरु किया है। जिसमें पैथोलॉजिस्ट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पंचकुला, हरियाणा से डॉ. सरोजबाला और एचओडी, पीडियाट्रिक,लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल, नई दिल्ली से डॉ. तरुण कुमार रवि शामिल है।
हॉस्पिटल को मिलेगा विशेष अनुदान और लाभ
एनक्यूएएस प्रमाणीकरण होने पर हॉस्पिटल को प्रमाण पत्र के साथ-साथ चिकित्सालय के सेवाओं को 3 साल तक विशेष अनुदान भी सरकार की तरफ से मिलेगा। जिससे हॉस्पिटल आने वाले मरीजों को इलाज की सुविधाएं अधिक मिलेंगी।
सीएमएस साहित हॉस्पिटल की टीम l
इस अवसर पर राम सागर मिश्रा संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ वी के शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुमित महराज, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ यू यस लाल, डॉ शैलेन्द्र सिंह, डॉ गिरीश पांडे,डॉ पूजा सिंह, डॉ यस के रावत,डॉ अशोक, डॉ अजीत और अन्य चिकित्सक,हॉस्पिटल मैनेजर डॉ अभिषेक सिंह और सभी कर्मचारी उपस्थित थे l