मुगल युग का ग्रहण बने महाराणा प्रताप: जयवीर सिंह
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि मुगल युग का ग्रहण बने महाराणा प्रताप।
UTTAR PRADESH
2:33 PM, May 29, 2025
Share:


महाराणा प्रताप चौराहे पर उमडा क्षत्रिय समाज सौ0 RExभारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाराणा प्रताप की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि मुगल युग का ग्रहण बने महाराणा प्रताप। भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में महाराणा प्रताप की जयंती पर महाराणा प्रताप चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में सरोजनी नगर के विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा की हल्दीघाटी का युद्ध आज भी लोग इतिहास पढ़ कर याद करते हैं । महाराणा प्रताप हमारे राष्ट्र का गौरव है और हमे गर्व है कि हम उनके वंशज है जिन्होंने मुगलों को नाको चैन चबवा दिए ।
महाराणा को नमन करने पहुचा क्षत्रिय समाज
हरदोई से विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया और इस दिन को प्रत्येक भारतीय से धूम धाम से मनाने को प्रेरित किया । इस अवसर पर भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह गहलोत ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का स्वागत स्मृति चिह्न प्रदान करके किया ,तत्पश्चात क्षत्रिय समाज के हजारों बंधुओं ने महाराणा की याद में नारे लगा कर सभी को जोश से भर दिया।प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह भदोरिया ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी आये हुए गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।