लखनऊ के महोना—अमानीगंज रोड मरम्मत में सामने आया भ्रस्टाचार,हाथ लगाते ही उखडने लगी डामर गिटटी
लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में सडक मरम्मत के बीच भ्रस्टाचार का मामला सामने आया है। महोना—अमानीगंज रोड की 8.2 किमी रोड पर पिछले दो दिन से मरम्मत की जा रही है। एक तरफ रोड बन रही है तो दूसरी तरफ से रोड उखड रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रोड की मरम्म्त में भ्रस्टाचार किया जा रहा है।
UTTAR PRADESH
11:26 AM, Jun 18, 2025
Share:


महोना के पास मरम्मत की गई सड़क पर उखडी डामर गिटटी दिखाते ग्रामीण सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में सडक मरम्मत के बीच भ्रस्टाचार का मामला सामने आया है। महोना—अमानीगंज रोड की 8.2 किमी रोड पर पिछले दो दिन से मरम्मत की जा रही है। एक तरफ रोड बन रही है तो दूसरी तरफ से रोड उखड रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रोड की मरम्म्त में भ्रस्टाचार किया जा रहा है।
सड़क पर बिछाई गई गिटटी डामर हाथ लगाते उखड रहा
इस रोड पर दो दर्जन से अधिक गांव के हजारों ग्रामीणाों का आवागमन सुबह से शाम तक होता रहता है। पिछले सात वर्षो से इस सडक की मरम्मत का इंतजार किया जा रहा था। अब 2025 मे जब इसकी मरम्मत का काम शुरु हुआ तो उसमें भी भ्रस्टाचार किया जा रहा है। सडक बनते ही उखड रही है।
ग्रामीणों ने हाथों से उखाड कर दिखाई सडक
कई ग्रामीणों ने अपने हाथों से रोलर से दबाई गई डामर गिटटी को अपने हाथों से बटोर लिया और दिखाया कि अगर यह गिटटी अभी हाथ से उखड रही है तो फिर बारिश के दौरान कितने दिन तक सड़क पर रहेगी और उसकी मजबूती क्या होगी।
मुख्यमंत्री से उठाई मांग सडक निर्माण मानकों के मुताबिक किया जाए
लालपुर,केसरमऊ,चंदनापुर,शीतलपुरवा,पिपरी,भगौतीपुर,पंडितपुरवा,अरम्बा,कुम्हारनपुरवा, अमानीगंज सहित दो दर्जन गांव के ग्रामीणों ने सीएम योगी से मांग किया है कि,इस रोड की मरम्मत को सही ढंग से करवाया जाए।