Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/mahona amaniganj road repair of lucknow came to light corruption asphalt started to get up 20250618 440

लखनऊ के महोना—अमानीगंज रोड मरम्मत में सामने आया भ्रस्टाचार,हाथ लगाते ही उखडने लगी डामर गिटटी

लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में सडक मरम्मत के बीच भ्रस्टाचार का मामला सामने आया है। महोना—अमानीगंज रोड की 8.2 किमी रोड पर पिछले दो दिन से मरम्मत की जा रही है। एक तरफ रोड बन रही है तो दूसरी तरफ से रोड उखड रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रोड की मरम्म्त में भ्रस्टाचार किया जा रहा है।

UTTAR PRADESH

11:26 AM, Jun 18, 2025

Share:

लखनऊ के महोना—अमानीगंज रोड मरम्मत में सामने आया भ्रस्टाचार,हाथ लगाते ही उखडने लगी डामर गिटटी
logo

महोना के पास मरम्मत की गई सड़क पर उखडी डामर गिटटी दिखाते ग्रामीण सौ0 REx भारत

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश।लखनऊ के बख्शी का तालाब इलाके में सडक मरम्मत के बीच भ्रस्टाचार का मामला सामने आया है। महोना—अमानीगंज रोड की 8.2 किमी रोड पर पिछले दो दिन से मरम्मत की जा रही है। एक तरफ रोड बन रही है तो दूसरी तरफ से रोड उखड रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस रोड की मरम्म्त में भ्रस्टाचार किया जा रहा है।

सड़क पर बिछाई गई गिटटी डामर हाथ लगाते उखड रहा

इस रोड पर दो दर्जन से अधिक गांव के हजारों ग्रामीणाों का आवागमन सुबह से शाम तक होता रहता है। पिछले सात वर्षो से इस सडक की मरम्मत का इंतजार किया जा रहा था। अब 2025 मे जब इसकी मरम्मत का काम शुरु हुआ तो उसमें भी भ्रस्टाचार किया जा रहा है। सडक बनते ही उखड रही है।

ग्रामीणों ने हाथों से उखाड कर दिखाई सडक

कई ग्रामीणों ने अपने हाथों से रोलर से दबाई गई डामर गिटटी को अपने हाथों से बटोर लिया और दिखाया ​कि अगर यह गिटटी अभी हाथ से उखड रही है तो फिर बारिश के दौरान कितने दिन तक सड़क पर रहेगी और उसकी मजबूती क्या होगी।

मुख्यमंत्री से उठाई मांग सडक निर्माण मानकों के मुताबिक किया जाए

लालपुर,केसरमऊ,चंदनापुर,शीतलपुरवा,पिपरी,भगौतीपुर,पंडितपुरवा,अरम्बा,कुम्हारनपुरवा, अमानीगंज सहित दो दर्जन गांव के ग्रामीणों ने सीएम योगी से मांग किया है कि,इस रोड की मरम्मत को सही ढंग से करवाया जाए।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.