Crime नर्सिंग होम से मां के साथ दवाई लेकर घर लौट रही महिला से मंगलसूत्र लूटा
नर्सिंग होम से घर लौट रही महिला से बदमाशों ने मंगलसूत्र लूटा
लखनऊ
2:52 AM, Apr 28, 2025
Share:


लूट का शिकार मानसी
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के इटौंजा में महोना नगर पंचायत के सामने रविवार रात नर्सिंग होम से मां के साथ दवाई लेकर लौट रही महिला से अपाचे सवार दो बदमाशों ने उसका मंगलसूत्र लूट लिया। महिला के शोर मचाने पर जबतक लोग इकट्ठा हुए बदमाश फरार हो गए।
सफेद अपाचे पर लिखा था ' एडवोकेट,
पीड़ित मानसी निवासी गोहाना खुर्द इटौंजा ने पुलिस को बताया कि वह गोहना खुर्द से मायके महोना आई थी। जहां से अपनी मां के साथ नर्सिंग होम दवाई लेकर लौट रही थी। एक सफेद अपाचे पर दो बदमाश पीछे से आए। उनकी बाइक पर एडवोकेट लिखा था।
पुलिस ने दर्ज किया मामला सीसीटीवी फुटेज से पहचान
इटौंजा प्रभारी निरीक्षक मारकंडे यादव ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस की कई टीम सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर आरोपी बदमाशों की तलाश कर है । घटना को लेकर पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही हैं।