एमबीए विभाग के छात्रों का पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता में दबदबा
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एस.आर.एम. बिजनेस स्कूल, लखनऊ के एमबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में एमबीए के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया। यह प्रतियोगिताएं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित हुई।
UTTAR PRADESH
10:53 AM, Jun 16, 2025
Share:


प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का हुए सम्मान सौ0 REx भारत
लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं एस.आर.एम. बिजनेस स्कूल, लखनऊ के एमबीए विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पेंटिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता में एमबीए के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना दबदबा कायम किया। यह प्रतियोगिताएं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आयोजित हुई।
"प्लास्टिक प्रदुषण को समाप्त करें",विषय पर आधारित प्रतियोगिता में कई स्टूडेंट ने भाग लिया। उन्होने अपनी प्रतिभा के बल पर अपना स्थाना बनाया है। संस्थान के वाईस चेयरमैन पियूष सिंह चौहान ने सभी छात्रों, निर्णायक मंडल एवं पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संस्थान इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों से सदैव जुड़ा रहता है और इस तरह के ज्वलंत मुद्दों को समाज में मजबूती से रखता है। उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम होने चाहिए।
पर्यावरण इंजीनियर विनोद कुमार ने छात्रों को प्लास्टिक प्रदूषण के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इससे निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि छात्र ही राष्ट्र का भविष्य हैं और उनका पर्यावरण के प्रति दृष्टिकोण समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।