सी0बी0 लाल मेमोरियल इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइन्स ,बेहतर और सस्ते इलाज के साथ मेडिकल शिक्षा भी
इलाके में रविवार को सी0बी0 लाल मेमोरियल इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइन्स के उदघाटन पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया।
UTTAR PRADESH
12:47 PM, May 18, 2025
Share:


मेडिकल कैम्प का निरीक्षक करते संस्थान के फाउंडर प्रेसीडेंट सी बी लाल श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के इटौजा इलाके में रविवार को सी0बी0 लाल मेमोरियल इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइन्स के उदघाटन पर मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। यहां पर डेढ सौ से अधिक मरीजों की जांच और चिकित्सीय परामर्श दिया गया। संस्थान के फाउंडर प्रेसीडेंट साधू सरन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि सस्थान की पहली प्रथामिकता यह है कि,गरीब जनता जितना हो सके उतना अच्छा इलाज और स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके।
पैसे के अभाव में गरीबों को समय से नही मिल पाता अच्छा इलाज
उन्होने बताया कि,आसपास के क्षेत्र से मरीज पैसे के अभाव में 40 — 50 कि0मी0की दूर हास्प्टिल नही जा पाते है। इसके कारण इन सब सुविधाओ से वंच्छित रहते है। यह एक एसा हास्प्टिल है जिसमें अधिक से अधिक सस्ती इलाज की सुविधा दी जाए। यहां पर यहां पर डॉक्टर की टीम में डॉ ओ पी सिंह,फिजीशियन डा संजय श्रीवास्वतव,स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा लख्मी सिंह की टीम मौजूद है।
सी0बी0 लाल मेमोरियल इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइन्स कैरियर के व्यापक अवसर
संस्थान में डी फार्मा की 60 सीटे है। जिसमें पढाई शुरु होने वाली है।इसके अलावा जल्द ही जीएनएस और बीएससी नर्सिग के कोर्स भी शुरु हो रहे है। इन मेडिकल स्टूडेंट भी क्षेत्रवासियेां के इलाज में पूरा सहयोग करेंगे। रविवार को उदघाटन के मौके पर आयोजित मेडिकल कैम्प में बडी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के मरीज और क्षेत्रवासी शामिल हुए।