लखनऊ के पारा क्षेत्र में मजदूर की लोहे की रॉड से पीट— पीटकर बेरहमी से हत्या
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक मजदूर की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या करने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, शानिवार की देर रात हैदर कैनाल नाला पूर्वीदिन खेड़ा स्थित बी. चंद्रा एकेडमी के पास रहने वाले मजदूर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। देर रात दो बजे सड़क पर खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में अफरा — तफरी मच गई।
lucknow
12:41 PM, Dec 21, 2025
Share:


मजदूर शिव प्रकाश की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या सौ0 RExpress भारत
उत्तर प्रदेश। लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक मजदूर की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या करने की खबर उजागर हुई है। बताया जा रहा है कि, शानिवार की देर रात हैदर कैनाल नाला पूर्वीदिन खेड़ा स्थित बी. चंद्रा एकेडमी के पास रहने वाले मजदूर लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। देर रात दो बजे सड़क पर खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में अफरा — तफरी मच गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सूत्रो के अनुसार,शव मिलने की खबर को लेकर पुलिस को 112 पर कॉल करके सूचना दी गई।जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने वह पर जाकर देखा तो ज्ञात हुआ कि,परिजन पहले से ही वह पर मौजूद थे। परिजनो बहुत ही बुरी तरह से तडप — तडप के रो—रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने परिजनो के सामने ही मजदूर ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पत्नी पर हत्या का आरोप
मृतक की पहचान 45 वर्षीय शिव प्रकाश उर्फ छोटू मूल रूप से मलिहाबाद के भदेसर मऊ गांव का निवासी के रूप में हुई है। मृतक के पिता नत्था और भाई शिव दिन का आरोप है कि, पत्नी सविता और उसके प्रेमी सतीश गौतम ने मिलकर मजदूर को मौत के घाट उतारा है। उनका आरोप है कि, सविता और सतीश के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे। इसी कारण पति-पत्नी में अक्सर विवाद बना हुआ था। जिसको लेकर आरोप लगाया जा रहा है कि, मजदूर को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचकर हत्या की गई और बचने के लिए पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर आरोप प्रेमी पर डाल दिया।
इंस्पेक्टर सुरेश मौर्या के द्वारा दी गई सूचना
इंस्पेक्टर सुरेश मौर्या ने बताया कि,आरोपी सतीश गौतम और मृतक शिव प्रकाश के बीच जुलाई माह में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसमें शिव प्रकाश की तहरीर पर मारपीट और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसके साथ ही सतीश का शांति भंग में चालान भी किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपी सतीश गौतम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

