सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 94 फीसदी अंक लाकर मिर्जा सुहैब बेग ने रचा इतिहास
लखनऊ के महोना नगर पंचायत मिर्जा सुहैब बेग ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल 2025 की परीक्षा 94 फीसदी अंक पाकर इतिहास बनाया है। सुहैब ने बताया कि इसका क्रेडिट अपने माता पिता और शिक्षकों को देते है।
UTTAR PRADESH
12:39 PM, May 19, 2025
Share:


सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में 94 फीसदी अंक पाने वालेे मिर्जा सुहैब बेग फोटो सौ0 भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ के महोना नगर पंचायत निवासी मिर्जा सुहैब बेग ने सीबीएसई बोर्ड की हाईस्कूल 2025 की परीक्षा में 94 फीसदी अंक पाकर इतिहास रचा है। सुहैब ने बताया कि इसका क्रेडिट अपने माता पिता और शिक्षकों को देते है। वह कहते है कि घर पर मां शीबा बेगम और स्कूल में उनकी दूसरी मां उनकी शिक्षिकाएं जिनके मार्ग दर्शन से वह सफल हुए। वह कहते है उनके पापा N इशरत बेग की डांट में भी दुलार है और वह सबसे अधिक उनकी चिंता करते है।
साइंंस में 98 अंक लाकर विघालय में दूसरा स्थान पाया
सीबीएसई बोर्ड की घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में 94.2% अंक प्राप्त कर जहां एक और अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत महोना के गौरव को बढ़ाया है। मिर्जा सुहैब बेग लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अपनी पढाई कर रहे है। पूरे स्कूल में उन्होने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
महोना के पूर्व चेयरमैन के बेटे है मिर्जा सुहैब बेग
पिता एन० इशरत बेग एक राजनीतिक व्यक्ति हैं जो नगर पंचायत महोना के चेयरमैन भी रहे चुके हैं माता शीबा बेगम एक शिक्षित ग्रहणी है। मिर्जा सुहैब बेग का सपना नीट परीक्षा को देकर डॉक्टर बनकर देश और समाज की सेवा करना है। नगर पंचायत महोना के लोगों में खुशी इस बात की है कि मिर्जा सुहैब ने अपने माता-पिता के साथ महोना के नाम को रोशन किया है।