सेवा निवृत शिक्षक कल्याण महासंघ के अधिवेशन में एमएलसी पवन सिंह चौहान ने बतायी गुरु की महानता
सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सोमवार को विश्वविद्यालय व महाविधालय सेवा निवृत शिक्षक कल्याण महासंघ उप्र के वार्षिक अधिवेशन के मौके पर गुरु की महानता पर कहा है कि,गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः।
UTTAR PRADESH
11:51 AM, May 19, 2025
Share:


सेवा निवृत शिक्षकों के साथ एमएलसी पवन सिंह चौहान व डॉ संग्राम सिहं चौहान सौ0 से संगठन
उत्तर प्रदेश। सीतापुर एमएलसी पवन सिंह चौहान ने सोमवार को विश्वविद्यालय व महाविधालय सेवा निवृत शिक्षक कल्याण महासंघ उप्र के वार्षिक अधिवेशन के मौके पर गुरु की महानता पर कहा है कि,गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः। वह लखनऊ के नेशनल पी0 जी0 कॉलेज के सभागार में जीवन के 75,80,85 एवं 90 बसंत पूरे कर सेवानिवृत शिक्षको के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
अधिवेशन में रखी गई वार्षिक रिपोर्ट और आय—व्यय का लेखा जोखा
इस मौके पर महासंघ के अघ्यक्ष डॉ संग्राम सिंह चौहान ने अधिवेशन में आए मुख्य अतिथियों का स्वागत बडी ही करूणा और प्रेम के भाव के साथ किया। समारोह में महासंघ के महामंची डॉ0जे0एन0 शुक्ला ने वर्षिक रिर्पाट पढकर सुनाई। जबकि कोषाध्यक्ष डॉ यू0 के0 शुक्ला ने आय—व्यय का लेखा—जोखा प्रस्तुत किया। अधिवेशन में लगभग 150सेवानिवृत्ति शिक्षको ने सेवानिवृत्ति—शिक्षको को चिकित्सा सुविधा एंव 62 को ग्रेच्यूटी प्रदान करने की मांग की गयी। अधिवेशन में प्रमुख रुप से रुेहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला,ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती वि0 वि0 एंव एस0डी0एस0 विश्व विधालय, अजमेर,राजस्थान,AIFRUCTO के प्रो0 घनश्याम सिंह ने भी सम्बोधित किया।