पत्नी के देहांत बाद ही भगवान विश्वनाथ के दर्शन करने पहुच गए मोरारी बापू,हुआ भारी विरोध
। मोरारी बापू को लेकर एक बार फिर से विरोध शुरु हो गया है। महामंडलेश्वर स्वामी चिंदांबरा नंद सरस्वती जी महराज ने कहा है कि मोरारी बापू की मति भ्रष्ट हो चुकी है और वे अब पथभ्रष्ट हो चुके है। क्योकि उन्होने पत्नी की मौत के तीसरे दिन वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा पहुचे।
UTTAR PRADESH
7:13 AM, Jun 16, 2025
Share:


महामंडलेश्वर ,स्वामी चिदंबरा नंद सरस्वती जी महाराज सौ0 REx भारत
उत्तर प्रदेश।लखनऊ। मोरारी बापू को लेकर एक बार फिर से विरोध शुरु हो गया है। महामंडलेश्वर स्वामी चिंदांबरा नंद सरस्वती जी महराज ने कहा है कि मोरारी बापू की मति भ्रष्ट हो चुकी है और वे अब पथभ्रष्ट हो चुके है। क्योकि उन्होने पत्नी की मौत के तीसरे दिन वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करने जा पहुचे।
मृतसूतक के अशौच में ही भगवान विश्वनाथ का दर्शन करने पहुँच गए
मीडिया के सवालों के जवाब पर उन्होने कहा कि वे वैष्णव संत हैं उन्हें सूतक नहीं लगता, इस महामंडलेश्वर ने पलटवार करते हुए कहा कि,मुझे आज तक पता नहीं चला कि भारत में ऐसा कौन सा वैष्णव सम्प्रदाय है जिसमें मृत सूतक नहीं लगता?वे अपनी मनमानी को सही सिद्ध करने के लिए सम्मानित एवं प्रसिद्ध निम्बार्क सम्प्रदाय के प्रति भी लोगों में भ्रम फैलाने का पाप कर रहे हैं।
विरोध होता तो शायद ऐसा ना करते मोरारी बापू
महामंडलेश्वर ,स्वामी चिदंबरा नंद सरस्वती जी महाराज ने कहा है कि,मोरारी बापू के साथ साथ उनके समर्थक धर्माचार्यों का भी सार्वजनिक बहिष्कार किया जाना चाहिए,क्योंकि वे भी उतने ही दोषी हैं। मैं प्रायः कभी इतने आवेश में नहीं बोलता पर इस बार उनके मनमाने आचरण ने व्यथित कर दिया है।यदि सामान्य हिन्दू जनमानस की भावना को समझते हुए प्रख्यात धर्माचार्यों ने मोरारी बापू का विरोध किया होता तो आज मोरारी बापू ऐसा दुराचरण करने का दुस्साहस कभी न कर पाते।