Murder:ससुराल वालों ने दहेज की खातिर गर्भवती को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश/लखनऊ तालकटोरा 25 साल की खुशनुमा को ससुराल वालों ने दहेज की खातिर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। खुशनुमाडेढ़ माह की गर्भवती थी। आरोप है
लखनऊ
12:00 AM, Apr 10, 2025
Share:


उत्तर प्रदेश/लखनऊ तालकटोरा 25 साल की खुशनुमा को ससुराल वालों ने दहेज की खातिर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। खुशनुमाडेढ़ माह की गर्भवती थी। आरोप है कि खुशनुमा इतनी बेरहमी से पीटा गया कि वो नाजुक शरीर पर चोटों के निशान, मुंह और नाक से निकलते झाग और खून निकले लगा था।
शव को हॉस्पिटल मे छोड़कर हुए फरार
मृतका के मायके वालो का आरोप है कि बेटी को मौत के घाट उतारने के बाद ससुराल वाले उसे हॉस्पिटल ले आए। इसके बाद मृतका के मायके वालो को फोन किया। जब मृतका के मायके वाले वहां पहुंचे तो आरोपी ससुराल वाले शव को वही छोड़कर फरार हो गए।
निकाह के बाद दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
आरोप है कि फरवरी 2023 में खुशनुमा का निकाह असद नकवी से हुआ था। निकाह के बाद पति और उसके ससुराल वाले दहेज के लिए खुशनुमा को रोज ताने मारते थे। इतना ही वो खुशनुमा के साथ मारपीट भी करते थे। सोमवार को भी खुशनुमा के ससुराल वालो ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया और उसके साथ मारपीट की थी। फिर पुलिस और ने सुलह समझौता करा दिया था। लेकिन हैवानों ने रात होते ही खुशनुमा को मौत के घाट उतार दिया।
दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। थाना प्रभारी के मुताबिक, खुशनुमा के पति असद नकवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन परिवार के बाकी सदस्य फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का दावा कर रही है।