नाम ने दी भाग्य को शक्ल बन गई पायलट, विंग कमांडर व्योमिका सिंह की कुछ ऐसी है कहानी
ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा मे आई विंग कमांडर व्योमिका सिंह लाखो महिलाओ के लिए एक मिशाल बन गई। लोग इनके बारे मे गूगल पर सर्च कर रहे है। तो चलिए आज हम आपको इनके बारे मे विस्तार से बताते है। लखनऊ की रहने वाली विगं कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं।
LUCKNOW
12:22 PM, May 10, 2025
Share:


विंग कमांडर व्योमिका सिंह(social image)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा मे आई विंग कमांडर व्योमिका सिंह लाखो महिलाओ के लिए एक मिशाल बन गई। लोग इनके बारे मे गूगल पर सर्च कर रहे है। तो चलिए आज हम आपको इनके बारे मे विस्तार से बताते है। लखनऊ की रहने वाली विगं कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) में स्पेशलिस्ट हेलिकॉप्टर पायलट हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से वह चर्चा में आ गई हैं। व्योमिका सिंह एयरफोर्स की तेज-तर्रार अफसर हैं और उनके परिवार के कई सदस्य भारतीय वायुसेना से जुड़े हुए हैं। उनका विवाह भी एक IAF पायलट से हुआ है।
भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त बनी पायलट
व्योमिका ने अपनी शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से की और बाद में इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की। इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने भारतीय वायुसेना में पायलट बनने की ठानी। उन्होंने UPSC की परीक्षा पास की और भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया। इसके बाद उनके सपने की उड़न शुरू हुई। अपने करियर के दौरान, उन्होंने 2,500 घंटे से अधिक उड़ान का समय अर्जित किया है, जिसमें उन्होंने भारत के कुछ सबसे कठिन इलाकों में चेतक और चीता हेलीकॉप्टर उड़ाए हैं, जैसे कि जम्मू और कश्मीर और पूर्वोत्तर में उच्च ऊंचाई वाली उड़ानें। उन्होंने कई बचाव और राहत अभियानों की कमान संभाली है।
नाम ने दी भाग्य को शक्ल
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने 2023 में चर्चा के दौरान बचपन के एक महत्वपूर्ण क्षण को साझा करते हुए बताया था कि कैसे उनके नाम ने उनके भाग्य को शक्ल दी। उन्होने बताया की जब वो कक्षा 6 में थी तब उन्हे यह एहसास हुआ। उन्होने बताया कि वो कक्षा में नामों के अर्थ पर चर्चा कर रहे थी। मेरा नाम व्योमिका है, व्योम का अर्थ है आकाश। एक लड़की ने चिल्लाकर कहा, तुम्हारा नाम व्योमिका है, इसका मतलब हुआ आकाश की स्वामी । बस उस दिन से, मैं पायलट बनना चाहती थी।