लखनऊ में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 5 महिला सहित नौ गिरफ्तार
लखनऊ के सरोजनीनगर व बंथरा पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने बताया कि एयरलाइंस कई अन्य कंपनी में नौकरी के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी करते हैं।
उत्तर प्रदेश
4:49 PM, Jun 17, 2025
Share:


लखनऊ पुलिस फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़
उत्तर प्रदेश /लखनऊ में सरोजनीनगर व बंथरा पुलिस और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपितों ने बताया कि एयरलाइंस कई अन्य कंपनी में नौकरी के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी करते हैं।
पांच महिला सहित 9 गिरफ्तार
जिनकी पहचान दरोगा खेड़ा सरोजनी नगर निवासी कुलदीप, प्रियंका (20), आंचल शर्मा (20), संतोष कुमार (31), अमित सिंह (53), ब्रशाली सिंह (26), आरती सिंह (24), अजय प्रताप सिंह (53) और बंथरा निवासी शालू (21) के रूप में हुई। हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले गुमराह करते रहे। कड़ाई से पूछने पर बताया कि एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करते हैं।