Banner
Banner
Banner
बड़ी खबर/न्यूज़/outrageous family members accused of suppressing the case in bkt s marino water park 20250511 309

बीकेटी के मरीनों वाटर पार्क आए युवक की संदिग्ध मौत,मुंह—नाक से निकल रहा था झाग,हास्पिटल में छोडकर साथी फरार

बख्शी का तालाब के मरीनो वाटर पार्क मे बीते शनिवार की शाम चार बजे युवक सनी राठौर की नहाते समय पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। आरोप है कि कठवारा चौकी प्रभारी डेढ़ घंटे तक मामले को वहीं पचाए रहे। जब मामला थाने पहुंचा तब शव को पोस्टमार्टम भेजा गया। पुलिस मृतक के दोस्तो को थाने ले आई। पूछताछ मे उन्होने बताया कि कि सनी नशे की हालत मे मरीनो पार्क में नहाने आया था।

LUCKNOW

9:18 AM, May 11, 2025

Share:

बीकेटी के मरीनों वाटर पार्क आए युवक की संदिग्ध मौत,मुंह—नाक से निकल रहा था झाग,हास्पिटल में छोडकर साथी फरार
logo

वाटर पार्क मे युवक की मौत सनी राठौर (फाइल फोटो)

Latest खबरों के लिए फॉलो करें:

Yt Icon

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के मरीनो वाटर पार्क मे बीते शनिवार की शाम चार बजे  युवक सनी राठौर की नहाते समय पानी मे डूबने से मौत हो गई थी। आरोप है कि कठवारा चौकी प्रभारी डेढ़ घंटे तक मामले को वहीं पचाए रहे। जब मामला थाने पहुंचा तब शव को पोस्टमार्टम भेजा गया। पुलिस मृतक के दोस्तो को थाने ले आई। पूछताछ मे उन्होने बताया कि  कि सनी नशे की हालत मे मरीनो पार्क में नहाने आया था। पुलिस सनी ने दोस्तो को थाने पर

ही बैठाया है। इन्ही दोस्तो ने सनी की मौत की खबर पुलिस ​को दी थी।

बीकेटी थाने की पुलिस मामला छिपाने में जुटी

घटना को लेकर मृतका का परिवार बीकेटी पुलिस पर मामले की सच्चाई को छिपाने का आरोप लगा रहा है। परिवार का कहना है कि पार्क के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से गई बेटे की जान चली गई। पर उची पहुच रखने वाले हा बार पुलिस की कार्यवाई से बच निकाले है। पुलिस उनका बाल भी बाका नही कर पाती।

सहादतगंज में हंगामे की सूचना

मामले मे पुलिस की तरफ से संतोष जनक कार्यवाई ना होने से नाराज सनी का परिवार अपने घर सहादतगंज मे हंगामा कर रहा है। मृतक के पिता सूरज राठौड़ और पुरा परिवार इस वक्त सदमे है। बेटे को न्याय ना मिलने से वो आक्रोशित है।

पूर्व में भी कई बार मरीनों वाटर पार्क में हो चुका है बवाल

वही घटना को लेकर स्थानीय लोगो का आरोप है कि पहले भी कई बार मरीनो वाटर पार्क मे बबाल हो चुका है। लेकिन कोई पार्क मालिक और यहां के कर्मचारियो के खिलाफ शिकयत करने से कतराता है।

सम्बंधित खबर

विज्ञापन

विज्ञापन

Logo

Office Address :: Bargadi Magath BKT, LuCknow, (227202)

Contact Us :+91 9415310340,+91 9935672625

Email:rexpressbharat@gmail.com

Subscribe Now
Youtube

R Express Bharat

Follow Us

Design and Developed by SpriteEra IT Solutions Pvt. Ltd.
© Copyright R Express Bharat 2025. All rights reserved.