आउटसोर्स कर्मियों का नहीं होगा उत्पीड़न,समय से मिलेगा वेतन
ऊर्जा निगमों में तैनात संविदा कर्मियों के हित में प्रबन्धन ने बड़ा फैसला लिया है।अब संविदा कर्मियों का एजेन्सियाँ उत्पीड़न न कर सकेंगी।
UTTAR PRADESH
1:20 PM, May 31, 2025
Share:


शाक्ति भवन में बैठक करते डॉ आशीष कुमार गोयल फोटो सौ0 पावर कार्पोरेशन
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। ऊर्जा निगमों में तैनात संविदा कर्मियों के हित में प्रबन्धन ने बड़ा फैसला लिया है।अब संविदा कर्मियों का एजेन्सियाँ उत्पीड़न न कर सकेंगी। उनका वेतन और सभी देय समय से कर्मियों को मिलेंगे। इसके लिए इसके लिये कारपोरेशन ने संविदा पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर संविदा एजेन्सियों को अपने कार्मिकों की पूरी जानकारी
(डाटा) अपलोड करना होगा।
कर्मियों का पूरा डाटा एजेंसी को पोर्टल पर देना होगा
उर्जा निगमों में जिन एजेंसियों के माध्यम से संविदा कर्मियों को तैनाती दी गयी है। उनका पूरा डेटा एजेंसी को इस पोर्टल पर देना होगा। जिसमें संविदा कर्मियों के बारे में विवरण जैसे ई०पी०फ०, शैक्षिक योग्यता,मोबाइल नंबर,फोटो,तकनीकी योग्यता आदि शामिल है।
बायोमैट्रिंक के आधार पर बनेगा वेतन
उप्र पावर कार्पोरेशन के अध्यक्ष एवं सभी उर्जा निगमों अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने शनिवार को शक्ति भवन में आयोजित बैठक में यह निर्णय लेते हुए सभी एजेंसियों को निर्देश जारी करने के लिए वितरण निगमों से कहा है। अब अपने संविदा कर्मियों की बायो मैट्रिक हाजिरी का डाटा भी इसी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। जिसके आधार पर उनका वेतन बनाया जाएगा।