दो बाइक टकराई ,दोनों के चालकों की दर्दनाक मौत,तीन की हालत गंभीर
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में महोना मोड पर देर रात भीषण सड़क हादसा मे तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकी हादसे मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन मे सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि सड़क पर खून की नदी बहने लगी।
LUCKNOW
7:46 AM, May 10, 2025
Share:


इटौंजा मे सड़क हादसा( सो0 R Express भारत)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में महोना मोड पर शुक्रवार शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा मे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। जबकी हादसे मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन मे सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि सड़क पर चारों तरफ खून फैला था।
दो बाइको के आपस मे टकराने से हुआ हादसा
स्थानिया लोगो ने बताया कि दो बाइक के आपस मे टकराने से हादसा हुआ है। दोनो बाइक आमने — सामने टक्करा गई थी।जिसमें एक कठवारा निवासी मोहित और दूसरी इटौंजा अकबरपुर निवासी महेंद्र की मौत हो गई।
कोई हेलमेट नहीं लगाए था
जब दोनों बाइक टकराई उस समय एक पर दोनों बाइक पर पांच लोग सवार थे। दोनों बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। एक बाइक पर दो और दूसरी पर तीन लोग सवार थे।