पराली की आग असनहा गांव तक पहुंची 15 घर जले
इटौंजा इलाके के असनहा गांव में मंगलवार की दोपहर खेतो में लगी आग गांव में फैल गयी। इस आग से एक एक करके 8 घर चपेट में आ गए।
UTTAR PRADESH
12:21 PM, May 12, 2025
Share:


आग से जल गयी गेहूं की बोरियां (सौ0 से RExpress भारत)
उत्तर प्रदेश।लखनऊ,इटौंजा इलाके के असनहा गांव में सोमवार की दोपहर खेतो में लगी आग गांव में फैल गयी। इस आग से एक एक करके 15 घर चपेट में आ गए। जिनकी ग्रहस्ती जलकर खाक हो गयी है। मौके पर तीन दमकल गाडियों की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस दौरान राशन,ग्रहस्ती,मवेशियों का भूसा,कपडे आदि सामान जलकर खाक हो गया।
खेत में जलायी जा रही थी पराली,गांव तक पहुंची आग
ग्रामीणों का आरोप है कि ब्रजेश के खेत में गेहूं की फसल को कम्पाइन से काटा गया था। जिसकी पराली सोमवार की सुबह आग लगाकर जलायी जा रही थी। हवा का रुख गांव की तरफ ही था वह सभी पराली की आग सम्भान न सके और आग गांव तक पहुंच गयी। इस आग से छोटकन,शिवकुमार,पुत्तूलाल,राममिलन,श्यामू,रिंकू के घरों में काफी नुकसान हो गया।
नुकसान का करवाया जा रहा है आंकलन
एसडीएम बीकेटी सतीश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। आग से हुए नुकसान का आंकलन करवाया जा रहा है। आपदा के तहत नुकसान का मुआवजा प्रशासन दिलवाने में मदद करवायी जाएगी।