राज्य संग्रहालय में टेराकोटा म्यूरल एवं मूर्ति कला कार्याशाला में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी
कई कला क्रतियों की कार्याशाला में पुरस्कार जीत कर प्रतिभागियों के चेहरों पर शनिवार को खुशी देखी गयी
UTTAR PRADESH
1:52 PM, May 31, 2025
Share:


प्रदर्शनी में प्रतिभागियों द्वारा बनायी गयी कला क्रतियां फोटो सौ0 राज्य संग्रहालय
उत्तर प्रदेश। लखनऊ। कई कला क्रतियों की कार्याशाला में पुरस्कार जीत कर प्रतिभागियों के चेहरों पर शनिवार को खुशी देखी गयी। राज्य संग्रहालय लखनऊ, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 11 दिवसीय टेराकोटा म्यूरल एवं मूर्ति कला कार्यशाला का पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया।
कला क्रतियों की लगाई गयी प्रदर्शनी
इसमें प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की लखनऊ पब्लिक स्कूल,वृंदावन योजना में प्रदर्शनी भी लगाई गई। कार्यशाला में लगभग 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतिभागियों द्वारा गौतम बुद्ध, शिव महादेव, नायिका,संगीतकार, सांकेतिक चिन्ह, एवं अन्य पारंपरिक दृश्य उकेरे गए। इस अवसर पर राज्य संग्रहालय लखनऊ की सहायक निदेशक डॉ मीनाक्षी खेमका के साथ डॉ० अनीता चौरसिया, प्रमोद कुमार,परवेज खान एवं लखनऊ पब्लिक स्कूल के अध्यापक एवं अध्यापिका ,राजेश कुमार,सोनी चौरसिया, संदीप कुमार,प्रमुख कलाकार के रूप में ऋषभ कुमार, प्रतिभागी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।