PM Modi: आतंकवादियों के खिलाफ भारत का संकल्प अडिग , पहलगाम आतंकी हमले बोले प्रधानमंत्री
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
uttar pradesh/Jammu and Kashmir
2:18 PM, Apr 22, 2025
Share:


पहलगाम मे हुए आतंकी हमले पर पीएम का पोस्ट( पीएम मोदी ने X हैंडल पर पोस्ट)
उत्तर प्रदेश/जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने X हैंडल पर पोस्ट किया है। जिसमे उन्होने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। शोक व्यक्त करते उन्होने लिखा कि जो लोग अपने प्रियजनों को खो बैठे हैं, उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं है। आगे उन्होने लिखा कि घायलो घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की प्रार्थना करता हूं। पीएम ने कहा कि जो लोग इस घिनौने कृत्य के पीछे हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। आतंकवादियों के खिलाफ भारत का संकल्प अडिग है, और यह और भी मजबूत होगा।
आतंकी हमले मे एक पर्यटक की मौत,दर्जन भर घायल
बताया जा रहा है कि इस आतंकी हमले मे एक पर्यटक की मौत हो गई है। जबकी दर्जन भर लोग घायल हुये है। चश्मदीदों का कहना है कि दो आतंकी सेना की वर्दी मे खड़े थे। फिर अचानक उनहोने फायरिंग शुरू कर दी।