PM MODI:हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी आतंकवाद को करारा जवाब देना राष्ट्रीय संकल्प,सेना को खुली छूट
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।
Delhi
11:00 AM, Apr 30, 2025
Share:


हाई लेवल मीटिंग में सेना को मिली खुली छूट(पीएम मोदी की बैठक करते हुए फोटो)
उत्तर प्रदेश/दिल्ली पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। इस बैठक मे रक्षा मंत्री और तीनो सेना प्रमुख शामिल हुए। बैठक में पीएम ने आतंकवाद को मुंह तोड़ जबाब देने के लिए सैन्य बलों को ऑपरेशनल निर्णय लेने की पूरी छूट दे दी है। पीएम ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन कब और कैसे करना है? यह सेना खुद तय करे।
आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प
बैठक में पीएम ने साफ दिशा निर्देश दिए कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम ने भारतीय सैन्य बलों की पेशेवर क्षमताओं में पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। इसके साथ-साथ कहा कि हमारी जवाबी कार्रवाई का तरीका क्या हो? इसके टार्गेट्स कौन से हों और इसका समय क्या हो? इस प्रकार के ऑपरेशनल निर्णय लेने के लिए सैन्य बलों को खुली छूट है।