PM MODI:पीएम मोदी का महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश दौरा आखिर क्यो इतना खास?
पीएम मोदी एक और दो मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे।
Delhi
9:16 AM, Apr 30, 2025
Share:


पीएम मोदी का महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश दौरा (social image)
उत्तर प्रदेश/दिल्ली पीएम मोदी एक और दो मई को महाराष्ट्र, केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम के दौरे से ठीक पहले इन सभी राज्यो मे उनके आने की तैयारी पूरी कर ली गई। पीएम के इस दौरे को काफी खास माना जा रहा है। वो कैस आइये जानते है?
शिखर सम्मेलन और शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे पीएम
गोरतलब है कि पीएम अपने इस दो दिन के दौरे मे पहले मुंबई में विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES) का उद्घाटन करेंगे। इसे बाद केरल में विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय गहरे पानी के बहुउद्देशीय बंदरगाह का लोकार्पण किया जाएगा। जबकीअमरावती में 58,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण पीएम मोदी करेगे।