POLITICAL:आकाश आनंद को अब चाहिए फुल इज्ज़त, BSP में नई सियासी हलचल
BSP में दुबारा से वापसी के बाद आकाश आनंद को अब फुल इज्ज़त
LUCKNOW
1:16 PM, Apr 29, 2025
Share:


BSP में नई सियासी हलचल(social image)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ BSP में दुबारा से वापसी के बाद आकाश आनंद को अब फुल इज्ज़त चाहिए। गौरतलब है कि मायावती ने आकाश आनंद को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि पार्टी से निकाले गए लोगों को अब वापस लिया जाता है। लोग समय — समय पर माफी,सुधार के बाद वापस पार्टी मे लिए जा रहे है।
पार्टी मे वापसी करने वालो को दुबारा सम्मान
मायावती ने कहा कि कुछ लोग विरोधियों के बहकावे में गलती करते हैं। फिर पार्टी हित में उन्हें बाहर करना पड़ता है। उन्होने आकाश आनंद का जिक्र करते हुए कहा,आकाश आनंद को ज्यादा हौसला मिलना चाहिए। उन्हें जी-जान से पार्टी हित में लग जाना चाहिए। कुछ बिकाऊ लोग वोट बांटने के लिए अफवाहें फैलाते हैं। लेकिन वापसी करने वालों को भी सम्मान की बात दोहराई गई है।