Political:अखिलेश बोले लोकसभा मे युवजन सभा ने सपा को जीत दिलाई अब विधानसभा चुनाव मे भी जितवायेंगे
मुखिया अखिलेश यादव ने युवजन सभा पार्टी को दिल की धड़कन बताया
lucknow
11:44 AM, Apr 22, 2025
Share:


प्रेस कॉफ्रेंस मे अखिलेश (सपा कार्यालय मे अखिलेश)
उत्तर प्रदेश/लखनऊ समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने युवजन सभा पार्टी को दिल की धड़कन बताया है। उन्होने कहा कि युवजन सभा सपा का बहुत पुराना संगठन रहा है। युवजन सभा ने सपा को लोकसभा चुनाव मे जीत दिलवाई थी। अब ये विधानसभा चुनाव में भी जितवायेंगे। अखिलेश ने कहा कि युवजन सभा हमारे पार्टी के संदेश दूत भी है। जो पार्टी के कार्यो को गांव गांव तक पहुंचाने का काम करते हैं।
PDA की आवाज़ जन — जन तक युवजन सभा ने पहुंचाई है
अखिलेश यादव ने कहा कि युवजन सभा PDA की एकता का आधार बनेगा और समाज मे लोगो को जगाने और जोड़ने का काम करेगा। अखिलेश ने कहा कि बेरोजगारी, कम वेतन, महिलाओं के लिए असुरक्षा, शिक्षा में भेदभाव, प्राइवेटाइजेशन को बढ़ाया जा रहा है। साजिश के तहत स्कूलों की शिक्षा बढ़ाई जा रही है। ऑनलाइन पढ़ाई की समस्या को दूर करेंगे । हमारे युवा संविधान बचाएगा।
वक्फ बिल के ख़िलाफ़ है समाजवादी पार्टी
अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पार्टी वक्फ बिल के खिलाफ है। सरकार कह रही है कि ये वक्फ बिल मुस्लमानो के हित मे है। अगर ऐसा ही है तो सरकार को घर — घर जाकर लोगो को समझाना क्यो पड़ रहा है।
भाजपा हिंदू मुस्लिम करके दंगा कराना चाहती है
अखिलेश यादव ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर बोला कि वहां पर कोई गिरफ़्तार हुई है।कार्यवाई हुई है। भाजपा हिंदू मुस्लिम करके दंगा कराना चाहती है इसीलिए ऐसे बयान दे रही है ताकि,हिंदू मुस्लिम दंगा हो।