POLITICAL:कांग्रेस ने 60 साल तक देश में शासन किया लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराई,जातीय जनगणना को मंजूरी मिलने पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना को मंजूरी मिलने पर एक बड़ा बयान दिया
Varanasi
1:41 PM, Apr 30, 2025
Share:


जातीय जनगणना को मंजूरी मिली ( मीडिया से बातचीत दौरान की फोटो )
उत्तर प्रदेश/वाराणसी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना को मंजूरी मिलने पर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि आज केंद्रीय कैबिनेट मे भारत के इतिहास का सबसे महत्तवपूर्ण फैसला लिया गया है। जातीय जनगणना को मंजूरी दे दी गई है। मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने देश पर 60 सालो तक राज किया लेकिन देश मे जातिगत जनगणना नही कराई।
राहुल गांधी और अखिलेश यादव के झूठ पर करारा तमाचा
डिप्टी सीएम ने कहा कि देश गदगद है और खुशी से झूम रहा है। केशव प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव के झूठ और ढोग पर करारा तमाचा है। क्योकि विपक्ष को लगता था कि वो ऐसी मांग करेगे तो भाजपा वाले नही कर सकते। लेकिन भाजपा ही हर वो काम करेगी जो इस देश की जरूरत है। जो 140 करोड़ जनता की जरूरत है। लेकिन इंडी गठबनधंन बाते तो बहुत करते है। पर काम कुछ नही।
कांग्रेस को चुल्लू भर पानी मे डूबकर...
डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस को चुल्लू भर पानी मे डूबकर अपनी पार्टी को समाप्त कर लेना चाहिए। कांग्रेस ने जब 60 साल देश पर शासन किया जब इन्हे जातिय जनगणना की याद नही आई। जब कांग्रेस को दलितो पिछडो और वंचितो की याद नही आई। लेकिन जब कांग्रेस के हाथ से सत्ता चली गई तब इनको सबकुछ याद आ गया।
बाबा साहेब के सपनो को साकार करने वाला कार्य हुआ
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने जातीय जनगणना को जो मंजूरी दी है। इससे देश का हर नागरिक खुश है और इस फैसले का स्वागत कर रहा है। हमारी सरकार ने बाबा साहेब के सपनो को साकार करने का काम किया है। देश के संविधान के अनुरूप कार्य किया है।